न्यायालय सम्बंधी सार्वजनिक अवकाश घोषित

 *न्यायालय सम्बंधी सार्वजनिक अवकाश घोषित

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
सिद्धार्थ शुक्ला
बस्ती ब्यूरो 

*बस्ती।* उच्चतम् न्यायालय की खंडपीठ के निर्देश पर दीवानी न्यायालय में आगामी 09 मार्च को होली, 21 अप्रैल को जमात-उल-बिदा, 15 जुलाई को शिवरात्रि/गौरीपूजन, 31 अगस्त को रक्षाबंधन, 23 अक्टूबर को दशहरा/महानवमी तथा 15 नवम्बर को भईयादूज को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उक्त जानकारी जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना ने दी है।

Leave a Comment

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared