सूर्या उदय टीम के एमडी ने गरीब परिवार में किया कंबल वितरण ; गरीबों चेहरे मुस्कुरा उठे – संतकबीरनगर

सूर्या उदय टीम के एमडी ने गरीब परिवार में किया कंबल वितरण ; गरीबों चेहरे मुस्कुरा उठे – संतकबीरनगर

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा 
पूर्वांचल बुलेटिन ब्यूरो संतकबीरनगर 

जरूरत मंदों की मदद का जज़्बा हो या पीड़ितों के गम बांटने की ललक, सेवा के यह भाव अब सूर्या के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी की आदत मे मानो शुमार हो चुका है। बर्ष 2020 के आगमन से लेकर साल के आखिरी दिन भी ज़रूरतमंदों की मदद का सिलसिला जारी रहा। गुरूवार की दोपहर गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ खलीलाबाद ब्लाक के ग्राम कोल्हुआ के लिए जब ‘टीम उदय’ का कारवां रवाना हुआ तो जगह जगह दर्जनों स्थानों पर युवाओं और बुजुर्गों के जत्थों ने कबीर नगर के भविष्य का ऐतिहासिक इस्तकबाल किया। हो भी क्यों ना आखिर समाजसेवा का अग्रदूत ज़रूरतमंदों की मदद करने के सच्चे उद्देश्य के साथ एक और पड़ाव की तरफ बढ रहा था। 

जी हां कोल्हुआ गांव मे विकास श्रीवास्तव, अंकित पाल सहित युवाओं के नेतृत्व मे आयोजित कार्यक्रम मे पहुंचे सूर्या के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने लगभग डेढ हजार लोगों मे कंबल वितरित किया। अपने संबोधन मे डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि ज़रूरतमंदों की मदद से समाज मे समरसता विकसित होती है। संवेदनशीलता मानव समाज का आभूषण माना जाता है। इसी संवेदनशीलता की बदौलत ही इन्सान एक दूसरे के सुख दुख को महसूस करके उसमे शरीक होता है। जिससे समाज और देश की मजबूती और तरक्की का मार्ग प्रशस्त होता है। 

डा चतुर्वेदी ने कहा कि इस क्षेत्र से उनका पुराना आत्मिक और पारिवारिक संबंध है ऐसे मे इस क्षेत्र के ज़रूरतमंदों की मदद के लिए वह हर पल तैयार रहते हैं। इससे पहले क्षेत्र के युवाओं और प्रतिष्ठित तथा बुद्धिजीवी तबके ने इस युवा स्तंभ का स्वागत किया। समारोह मे कोल्हुआ, सहसा, फरेन्दिया सहित दर्जन भर गांवों के सैकडों जरूरत मंदों मे कंबल वितरित किया गया।  कंबल पाकर गरीबों और बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रहा था। कार्यक्रम का संचालन निहाल चन्द पाण्डेय ने किया। इस दौरान युवा समाजसेवी दानिश खान, सूर्या के व्यवस्थापक बलराम यादव, यादवेश यादव उर्फ झाले प्रधान, चिन्तामणि उपाध्याय,  गोलू वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव,  सुभाष तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared