Search
Close this search box.

फरेंदा बृजमनगंज मार्ग पर मार्च महीने में लगेंगे अवेयरनेस बोर्ड ; बनक्षेत्राधिकारी फरेंदा विजय श्रीवास्तव – जाने हाल

 

फरेंदा बृजमनगंज मार्ग पर मार्च महीने में लगेंगे अवेयरनेस बोर्ड ; बनक्षेत्राधिकारी फरेंदा विजय श्रीवास्तव – जाने हाल 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

गौरीशंकर चौबे की रिर्पोट 

महराजगंज प्रभारी 

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं फरेंदा बृजमनगंज मार्ग दोनों तरफ जंगल के बीच से होकर गुजरता है जंगल में जंगली पशु भारी मात्रा में पाए जाते हैं आए दिन रोड एक्सीडेंट एक आम बात हो गई है इसी प्रकरण को लेकर आज हमारी बात फरेंदा रेंज अधिकारी विजय श्रीवास्तव जी से हुई और इस पर चर्चा भी हुई मिस्टर श्रीवास्तव ने बताया की आपकी बात को हमने शासन तक रख दिया है और मार्च में अवेयरनेस बोर्ड लगेंगे और सड़क जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा जिसमें लोगों को वन एवं वन्य जीव सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाएगा आपको बता दें जब हमने मिस्टर श्रीवास्तव से यह सवाल किया की सड़क पर जो लोग लाई या अन्य खाने-पीने की वस्तुएं बंदर को खिलाने के लिए फेंक देते हैं इसको रोकने के लिए क्या कोई वन विभाग का कानून है तो उन्होंने कहा बिल्कुल वन सुरक्षा एवं वन्य जीव अधिनियम के तहत अगर कोई भी व्यक्ति वन्यजीव को भी कुछ भी खिलाता पिलाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का प्रावधान भी है | 

हम पूर्वांचल बुलेटिन के परिवार की ओर से आप सभी से निवेदन करते हैं कृपया सड़क पर बंदरों को खिलाने पिलाने के लिए कोई भी वस्तु ना फेंके और हो सके तो दूसरों को भी समझाए |

Leave a Comment