Search
Close this search box.

आपरेशन तमंचा मांह अभियान में तमंचा रखने वालों की खैर नहीं ; गोपनीय सूचना हेल्पलाइन नंबर 7839861989 पर दे – अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर

आपरेशन तमंचा मांह अभियान में तमंचा रखने वालों की खैर नहीं ; गोपनीय सूचना हेल्पलाइन नंबर 7839861989 पर दे – अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

विवेक मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट 

रामपुर कारखाना 

 गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक श्री अखिल कुमार द्वारा दिनांक 06.06.2021 से एक माह का “आपरेशन तमंचा” अभियान चलाया गया है। इस क्रम में जनपद देवरिया में भी यह अभियान प्रारम्भ हो गया है। अभियान के तहत एक मोबाइल नं0 जारी किया गया है। जिस पर कोई भी व्यक्ति किसी के पास तमंचा होने के बारे में गोपनीय सूचना दे सकता है। 

       पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा बताया गया है कि ए0डी0जी0 जोन गोरखपुर श्री अखिल कुमार के निर्देश के क्रम में जनपद में एक महीने का “आपरेशन तमंचा” अभियान चलाया गया है। अभियान के पहले ही दिन थानाध्य़क्ष खुखुन्दू द्वारा एक व्यक्ति को मय तमंचा पकड़ कर पूँछताँछ की जा रही है। अभियान का उद्देश्य तमंचा रखने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा इसके दुष्परिणाम से जनता को सुरक्षित रखने का उद्देश्य है। पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र ने बताया कि यह अभियान जनपद में प्रारम्भ हो गया है तथा इसके लिए एक “मोबाइल नं0 7839861989” जारी किया गया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति किसी के पास तमंचा होने के बारे में गोपनीय सूचना दे सकता है। ऐसे व्यक्तियों का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा। सूचना मिलने पर उसकी पुष्टि करायी जायेगी और सत्यता पाये जाने पर कार्यवाही करायी जायेगी। प्रथम चरण में कट्टा रखने वालों का चिन्हांकन किया जायेगा, द्वितीय चरण में उसका अभिलेखीकरण आदि की कार्यवाही करायी जायेगी। सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे आज से ही अभियान प्रारम्भ कर दें। समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ गोष्ठी कर सुनियोजित योजना बनायी जा रही है।

Leave a Comment