Search
Close this search box.

अप्रेन्टिस मेले का आयोजन 21 अप्रैल को – अर्जुन यादव- पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक – देवरिया

 

*अप्रेन्टिस मेले का आयोजन 21 अप्रैल को – अर्जुन यादव- पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक – देवरिया

देवरिया जनपद में प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया ने बताया है कि अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग और सचिव व्यवसाय शिक्षा एवं कौशल विकास द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदो में 21 अप्रैल को अप्रेन्टिस मेले का आयोजन होना है, जिसके क्रम में 21 अप्रैल को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया में प्रातः 10:00 बजे से अप्रेन्टिस मेले का आयोजन होना है। 

     मेले में जनपद के लगभग 15 अधिष्ठान / उद्योग सम्मिलित हो सकते है। अधिष्ठानो द्वारा फिटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, इत्यादि व्यवसाय के अभ्यर्थियों का सेलेक्सन किया जायेगा। अभ्यर्थियों को अप्रेन्टिस हेतु अपना पंजीकरण अप्रेन्टिस पोर्टल www.apprenticeshipindia.gov.in पर कराये तथा जिलाधिकारी द्वारा 07 अप्रैल को मेले को सम्पन्न कराने हेतु जनपद के समस्त अधिष्ठान / उद्योग एवं अप्रेन्टिस कमेटी के सभी सदस्य द्वारा बैठक सम्पन्न करायी गयी है। बैठक में जिलाधिकारी ने मेले हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये अधिष्ठानों को मेले में प्रतिभाग करने हेतु निर्देश दिये, ताकि जनपद के आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रोजगार प्राप्त हो सके एवं शासन द्वारा निर्धारित अप्रेन्टिस लक्ष्य को पूरा किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा मेले को सम्पन्न करने हेतु पानी, चिकित्सा व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=pw50Z5Bdzns]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=z4KS1MjU6Hs]

Leave a Comment