Search
Close this search box.

दो सड़को के चौड़ी करण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिले पूर्व मंत्री डा.सतीश द्धिवेदी

*दो सड़को के चौड़ी करण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिले पूर्व मंत्री डा.सतीश द्धिवेदी*
*डा.सतीश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को दोनो सड़क के महत्व के बारे में विस्तार रूप से दिया जानकारी*
सिद्धार्थ नगर।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता/पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डा.सतीश द्धिवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलकर इटवा विधान सभा क्षेत्र के बांसी,इटवा,बेलवा स्टेट हाइवे  159 तथा बस्ती,डुमरियागंज इटवा बढ़नी मार्ग का चौड़ी करण किए जाने की मांग किया है।
पूर्व मंत्री डा.सतीश द्धिवेदी  ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि बस्ती,डुमरियागंज, इटवा,बढ़नी मार्ग लखनऊ गोरखपुर फोर लेन को भारत,नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित सिद्धार्थ नगर के बढ़नी नगर को जोड़ता है,यातायात की अधिकता के साथ ही यह मार्ग अंतर्राष्ट्रीय महत्व का है।इसके अलावा बांसी,इटवा बेलवा स्टेट हाइवे मार्ग गोरखपुर ,महराजगंज,कुशी नगर,सिद्धार्थ नगर सहित पूर्वांचल के कई जनपद सहित बलरामपुर के तुलसीपुर शक्तिपीठ देवीपाटन से जोड़ता हुआ लखनऊ की ओर जाता है।वर्तमान समय में इस मार्ग पर यातायात बढ़ा है और कावड़ यात्रा के समय जब बस्ती अयोध्या लखनऊ मार्ग कुछ दिनों के लिए बंद होता है तो यही मार्ग उसका विकल्प बनता है,इसलिए उक्त मार्गो का चौड़ीकरण कर उसे टू लेन विद शोल्डर कराने का आग्रह किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही उक्त मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कराए जाने का आश्वासन दिया।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment