Search
Close this search box.

बर्डपुर में कई स्थलों के निरीक्षण में खामियां मिलने पर डीएम निर्माण ने नाराजगी व्यक्त किया

*बर्डपुर में कई स्थलों के निरीक्षण में खामियां मिलने पर डीएम निर्माण ने नाराजगी व्यक्त किया*

सिद्धार्थनगर। परिषदीय स्कूलों से संबंधित भवनों के निर्माण की प्रगति जानने के लिए स्थलीय निरीक्षण शुरू कर दिया गया है। विकास खंड बर्डपुर में कई स्थलों के निरीक्षण में खामियां मिलने पर डीएम निर्माण ने नाराजगी व्यक्त की। सप्ताह भर का समय देते हुए अभिलेख प्रस्तुत करने और निर्माण कार्य में तेजी जाने की चेतावनी दी है।
बुधवार को जिला समन्वयक निर्माण रितेश श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी बर्डपुर अरूण कुमार ने संयुक्त रूप से वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत निर्माण कार्यों के सापेक्ष विकास खंड बर्डपुर के विद्यालयों का भौतिक सत्यापन, निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय बैरखा, प्राथमिक विद्यालय भटौली, प्राथमिक विद्यालय रमवापुर, प्राथमिक विद्यालय मटियारिया में निर्माणाधीन निर्माण कार्यों की जांच की। इस मौके पर प्रधानाध्यापक स्तर पर विद्यालयों में निर्माण संबंधी अभिलेख पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त की। हेड मास्टर के अनुरोध पर संबंधित अभिलेख की उपलब्धता के लिए एक सप्ताह दिया गया। निरीक्षण के बाद बीआरसी बर्डपुर में अभिलेखीय अनभिज्ञता प्रदर्शित होने पर जिला समन्वयक निर्माण ने समस्त निर्माण कार्य से संबंधित प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक की बैठक की। निर्माण संबंधी अभिलेख की जानकारी पुनः दी गई, साथ ही निर्देशित किया गया कि तीन कार्य दिवस के भीतर निर्माण संबंधित समस्त अभिलेख खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दिए गए शासनादेश अनुसार पूर्ण करते हुए जमा करें। कंपोजिट ग्रांट से संबंधित समस्त अभिलेख स्टाक पंजिका सहित बीआरसी में जमा, अभिलेखों में समस्त एसएमसी, समिति के समस्त सदस्यों का हस्ताक्षर एवं कराए गए कार्यों की जियो टैग फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से चस्पा करने का निर्देश दिया।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment