Search
Close this search box.

वर्षो से सीएचसी बनकटी में लाखो रूपए का अल्ट्रासाउंड मशीन खा रहा जंग ; स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार का प्राइवेट अल्ट्रासाउंड संचालक पर कृपा- गरीब मरीजों का कर रहा खाली जेब – कारनामा

 वर्षो से सीएचसी बनकटी में लाखो रूपए का अल्ट्रासाउंड मशीन खा रहा जंग ; स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार का प्राइवेट अल्ट्रासाउंड संचालक पर कृपा- गरीब मरीजों का  कर रहा खाली जेब – कारनामा

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेन्द्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

प्रदेश शासन द्वारा गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है । जिससे गरीब बिमार मरीजो को प्राइवेट संस्थान समेत बाहर में न भटकना पड़े। चिकित्सक के द्वारा बेहतर सेवा दिया जा सके व गरीब मरीजों पर आर्थिक बोझ न पड़े। स्वास्थ्य परीक्षण कराने आ रहे गरीब मरीजों का अल्ट्रासाउंड परीक्षण पर हो जा रहा जेब खाली 

मामला कही और का नही है बल्कि महराजगंज जनपद के गोरखपुर सोनौली हाइवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी बनकटी का है ।शासन के द्वारा 2017 में लाखो रूपए का अल्ट्रासाउंड साउंड मशीन को गरीब प्रसव पीड़ित महिला व गरीबो के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उपलब्ध कराया गया है । लेकिन स्वास्थ्य परीक्षण कराने की बात कौन कर वह पैक में ही जंग खा रही है ।

जब की जिले का मात्र एक ही ऐसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी है जंहा पर मरीजो का भरमार रहता है।लेकिन जिला के स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों व सीएचसी प्रभारी के लापरवाही के कारण गरीब मरीजों को अल्ट्रासाउंड से परीक्षण नही हो पा रहा है । जब की गर्भवती महिलाओं व गंभीर बिमारी को लेकर सीएचसी बनकटी के चिकित्सको के द्वारा अल्ट्रासाउंड परीक्षण के लिए डिमांड प्रत्येक दिन होता है।लेकिन शासन के द्वारा उपलब्ध कराए गए सुबिधा पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पानी फेर दिया जाने के कारण ही सीएचसी बनकटी में एक प्राइवेट अल्ट्रासाउंड मशीन संचालक के द्वारा गरीब मरीजों का जेब खाली कर दिया जा रहा है ।गरीब मरीजों के लिए बेमतलब साबित हो रहा है सीएचसी बनकटी का अल्ट्रासाउंड मशीन।

इस संबध में सीएचसी बनकटी डाक्टर एमपी सोनकर का कहना है की अल्ट्रासाउंड मशीन जिस तरह से पैक होकर आया है।उसी तरह से अस्पताल परिसर में पड़ा हुआ। लेकिन आज तक शासन के द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन से परीक्षण के लिए स्वास्थ्य कर्मिक को नहीं उपलब्ध कराया गया।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=0lkCH1w2uJ8]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=oe2x6UGx6fM]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=ep5ZPo3Kncw]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=-i3pG468u0Y]

Leave a Comment