डीएम संतकबीरनगर के आदेश पर प्रधान समेत कई पर केस दर्ज

सैय्यद शफीकूरहमान की रिपोर्ट संतकबीरनगर

जिला अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर के आदेश पर स्वच्छ मिशन ग्रामीण योजना के लाखों के सरकारी धन गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज



11 लाख 36 हजार एवं 16 लाख 32 हजार के सरकारी धन गबन के मामले में डीएम के आदेश पर एडीओ पंचायत ने दर्ज कराया मुकदमा




संतकबीरनगर भ्रष्टाचार के मामले में नाथनगर ब्लाक सुर्खियों मेंएक बार फिर सुर्खियों में आया नाथनगर ब्लॉक कभी प्रधान तो कभी ब्लॉक कर्मियों की कारनामा चर्चा में बना रहता है जिम्मेदार बेलागमों पर अंकुश लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते फिर भी सभी सिस्टम फेल कर दिया जाता है इस प्रकार एक के बाद एक मामला प्रकाश में आ ही जाता है ।

ज्ञात हो कि स्वच्छ मिशन ग्रामीण योजना के लाखों के सरकारी धन गबन में जिला अधिकारी के आदेश पर  एडीओ पंचायत विश्राम प्रसाद एवं सचिव शिव प्रकाश सिंह, प्रधान छितही अलीमुल कदर प्रधान मडहाराजा अब्दुल समद प्रोपराइटर लवली कंस्ट्रक्शन एवं जनरल ऑर्डर सप्लायर प्रोपराइटर श्रेयांश कंस्ट्रक्शन के विरुद्ध सरकारी धन गबन के मामले में महुली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्यवाही से नाथनगर ब्लाक कर्मियों सहित प्रधानों में हड़कंप मचा हुआ है

Leave a Comment