*मनरेगा मजदूरों के जगह जेसेबी से हो रहा काम खेसरहा ब्लाक के बनकेगांव का मामला
बांसी।खेसरहा ब्लाक के बनकेगांव में मनरेगा मजदूरों के जगह जेसेबी द्वारा कार्य कराए जाने का मामला शनिवार को प्रकाश में आया है। गांव के पश्चिम कचरा घर के बगल से निकले बूधा नाले की पटरी जेसीबी मशीन द्वारा बनाई जा रही है। चालक के अनुसार कार्य ग्राम प्रधान द्वारा करवाया जा रहा है।
शनिवार को खेसरहा विकास क्षेत्र के बनकेगांव में बूधा नाले की पटरी बनाने का कार्य जेसीबी द्वारा किया जा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार इस तरह तमाम काम कराये जाते हैं। पहले मशीन से काम कराके फिर उसी काम को मास्टररोल में मनरेगा मजदूरों का फोटो लगाकर उनकी उपस्थिति आनलाइन दर्ज करा दी जाती है
ग्रामीणों की मानें तो यह मनरेगा में सेंध लगाने की पृष्ठभूमि तैयारी करने का मामला है। हालांकि बनाई जा रही नाले की पटरी की आईडी नहीं बनी है न तो इस तारीख में मस्टररोल में मजदूर ही दिखाए गये हैं।
इसी तरह से विकास क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में 10 मजदूरों का फोटो आनलाइन कर फर्जी तरीके से सैकड़ों मजदूरों द्वारा कार्य कराए जाने का मामला ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना रहता है।भ्रष्टाचार के खेल में किन- किन लोगों की संलिप्तता होती है यह जिम्मेदार ही जाने, परन्तु इस प्रकार के समाचार अक्सर सुर्खियों में भी आते रहते हैं जो जांच का विषय है। इस बावत ग्राम प्रधान मोहब्बत अली ने जरिये मोबाइल जानकारी दिया कि इस कार्य का आईडी नहीं बना है। इसे बाद में कार्ययोजना में शामिल किया जायेगा।
खंड़ विकास अधिकारी खेसरहा विजय सिंह ने बताया कि जेसेबी से कराये गए कार्य को मनरेगा में शामिल नहीं किया जा सकता मौके का जांच करवा रहे हैं।