रामगढ़ताल में जेट स्की वॉटर क्राफ्ट संचालन का लाइसेंस हुआ निरस्त/https://youtu.be/O2FgDCTBiZQ?feature=shared

*रामगढ़ताल में जेट स्की वॉटर क्राफ्ट संचालन का लाइसेंस हुआ निरस्त*
———————————————–
*गोरखपुर।* गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने रामगढ़ताल परियोजना के तहत नया सवेरा पर जेट स्की वाॅटर क्राफ्ट को मासिक किराए पर संचालन के लिए आलोक कुमार मिश्रा के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है।इस मद में जमा धनराशि भी जब्त कर ली है।आलोक को संचालन के लिए प्लेट फार्म नंबर पांच आरक्षित था।


अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार ने बताया कि स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि जेट स्की वॉटर क्राफ्ट के स्थान पर जेट अटैक एवं बड़ी बोट (मोटर बोट) का संचालन किया जा रहा था।यहीं नहीं,बोट में मानक से अधिक पर्यटक बैठा कर मनमाने ढंग से इकरारनामा के विरुद्ध संचालन किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि नया सवेरा पर प्लेट फार्म संख्या पांच से जेट स्की वाॅटर क्राफ्ट का संचालन तत्काल बंद करते हुए प्लेट फार्म को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।

https://www.youtube.com/live/XMK1Qdoqcx0?feature=shar

Leave a Comment