जनपद न्यायाधीश ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*जनपद न्यायाधीश ने किया जिला कारागार का निरीक्षण*

सिद्धार्थनगर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्घार्थनगर संजय कुमार मलिक, श्रीमती श्रद्धा भारतीया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थनगर, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जिला कारागार सिद्धार्थनगर का निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान महिला बैरक पुरुष बैरक आदि को देखा गया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार के बैरकों में साफ-सफाई पायी गयी तथा बन्दियों से उनके स्वास्थ्य, खान पान तथा विधिक सहायता के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया। साथ ही चिकित्सालय एवं भोजनालय का भी निरीक्षण किया गया।

साथ ही साथ जिला जेल में स्थित महिला बैरक का भी निरीक्षण किया गया तथा महिलाओं से उनके स्वास्थ्य, खान पान तथा विधिक सहायता के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया। जेल में तैनात पराविधिक स्वयं सेवक से बंदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Comment