*शिक्षक की हत्या के विरोध में परीक्षकों ने किया मुल्यांकन का बहिष्कार*
सिद्धार्थनगर।जिला चंदौसी के एक विद्यालय में बनारस के एक शिक्षक की पुलिस द्वारा हत्या किये जाने के विरोध में उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर सोमवार को शिवपति इंटर कालेज शोहरतगढ़ में शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ नगर रामविलास यादव की अगुवाई में लगभग तीन सौ परीक्षकों ने उत्तर पुस्तिका मुल्यांकन का बहिष्कार कर दिया।
पुलिस की कड़ी निंदा की। जिलाध्यक्ष रामविलास यादव ने कहा कि बनारस के एक शिक्षक कर्मचारियों के साथ जिला चंदौसी के एक विद्यालय में उत्तर पुस्तिका मुल्यांकन की कापी जमा करने जा रहे थे वहां पर मौजूद पुलिस के जवान नशे में धुत होकर झड़प करने लगे और देखते देखते सर्विस रायफल से गोली मारकर हत्या कर दी। कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर पूरे जिले में मुल्यांकन का बहिष्कार किया गया है।
उन्होंने कहा कि जबतक दोषियों पर कड़ी कार्रवाई व मृतक शिक्षक के साथ इंसाफ नहीं होगा तबतक मुल्यांकन का बहिष्कार जारी रहेगा।इस दौरान रामविलास यादव,गुलाब मौर्या,बैजनाथ चौरसिया,रामप्रताप सिंह, शम्भू नाथ गुप्ता,रजनीरंजन, श्रीकांत राय, शेषनाथ, वीरेंद्र कुमार, प्रमोद पाल आदि परीक्षक मौजूद रहें।