भगवान शिव का बड़े ही धूमधाम के साथ निकला बैंड-बाजा के साथ शोभायात्रा

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष ख़बर रिपोर्ट सैय्यद शफीकूरहमान संतकबीरनगर                    जिला संतकबीरनगर  सोभा यात्रा  धूमधाम से बैंड बाजे के साथ निकाली गई भगवान ” शिव ” की बरात।*

सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए शिव भक्तों ने बैड बाजे पर जमकर किया सांस्कृतिक कार्यक्रम



संतकबीरनगर। महाशिवरात्रि पर्व पर आज बैंड बाजे के साथ भगवान शिव की बरात निकाली गई।बरात में बैंड बाजे पर सैकड़ों महिला शिव भक्तों ने जमकर डांस किया। आपको बता दें कि ख़लीलाबाद के माली टोला मोहल्ले में स्थित प्राचीन शिवमन्दिर में शिव मंडली के द्वारा आज सुबह से ही जलाभिषेक के साथ भजन कीर्तन किया गया साथ ही शाम को भगवान शिव,पार्वती, भगवान राम, और नन्दी, के बाल रूप तैयार कर बैंड बाजे के साथ बारात निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में शामिल शिव भक्त बैंड बाजे पर डांस करते हुए माँ समय माता मंदिर पहुंचे जहां बाल रूप शिव पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

और मंदिर के पुजारी द्वारा चुनरी ओढाई गई।जिसके बाद बारात शिव मंदिर पक्का पोखरा,राम जानकी मंदिर, होते माली टोला के प्राचीन शिव मंदिर पहुंची जहां शिव मंडली की महिलाओं ने बाल रूप भगवान शिव की आरती उतारी।

शिव मंडली के सदस्य राहुल जयसवाल ने बताया कि मोहल्ले में एक प्राचीन शिव मंदिर है जो पूर्वजों के द्वारा बनाया गया था आज परिवार की सभी बहुएं मिलकर एक मंडली बनाई है जिनके द्वारा प्रत्येक सोमवार को भजन कीर्तन किया जाता है जिनके द्वारा आज ऐसी शोभायात्रा निकालने का उत्तम विचार बनाया गया है लेकिन जिस तरह इस शोभायात्रा में शिव भक्तों की भीड़ व उत्साह देखने को मिला है । लोगों के उत्साह को देखते हुए शिव मंडली द्वारा अगले वर्ष शोभायात्रा को और भव्य बनाने के प्रयास किया जायेगा।


शोभायात्रा के दौरान सुनीता जायसवाल,प्रियंका जायसवाल,पिंकी जायसवाल, नेहा जायसवाल, नीलू जायसवाल,शिखा जायसवाल ,अमित जायसवाल, सौरभ जायसवाल, रजत जायसवाल,सहित अन्य शिव भक्त शामिल रहे

Leave a Comment