Search
Close this search box.

बच्चों के चतुर्दिक विकास मे माताओं की भूमिका अहम : सुनील अग्रहरि

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*बच्चों के चतुर्दिक विकास मे माताओं की भूमिका अहम : सुनील अग्रहरि*

बढ़नी।बच्चों के चतुर्दिक विकास के लिए अनुशासन एवम समयबद्धता अपरिहार्य है।बच्चो के ज्ञानवान व संस्कारित होने की हम सब की अपेक्षा तभी खरी उतरेगी,जब इस आधुनिकता के दौर में हम सब बच्चो के प्रति सचेत व संवेदित रहेंगे।इसमें माताओं की भूमिका अहम मानी जाती है।


उक्त उदगार दयानन्द एव आर्यकन्या विद्यालय के प्रांगण में बसंत पंचमी पर्व पर आयोजित मातृ सम्मेलन कार्यक्रम को बतौर अतिथि सुनील अग्रहरि चेयरमैन,बढ़नी ने व्यक्त किया।उन्होने आगे कहा कि माताओं एवं शिक्षको के मध्य संवाद की यह परंपरा अच्छी है,इससे छात्रों में गुणात्मक सुधार आएगा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के व्यवस्था प्रभारी बीपी त्रिपाठी ने कहा कि किशोरावस्था में बच्चे अपरिपक्व होते है,इसी समय बच्चो के विशेष देखरेख की आवश्यकता होती है।

हमें बच्चों को मानसिक रूप से समझने, तदनुसार उन्हे प्रेरित करने की आवश्यकता है।बच्चों के पठन पाठन, विद्यालय आने जाने के समय आदि पर अभिभावक गणों को ध्यान देना चाहिए।उन्होंने विद्यालय के शिक्षण,परीक्षा व यूनिट टेस्ट, नवीन सत्र आदि पर विस्तृत चर्चा की।


कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा नेपाली गीत,विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सोशल मीडिया पर कटाक्ष करती एकांकी की बेहतर प्रस्तुति की गई।छात्रों द्वारा सूर्ययान,चंद्रयान तथा अग्नि मिसाइल प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी भी की गई।कार्यक्रम को प्रधानाचार्या श्रीमती शीला पाण्डेय, सभासद निजाम अहमद,अरविंद झा ने भी संबोधित किया एवम संचालन वरिष्ठ शिक्षक जुग्गीराम राही ने किया।

कार्यक्रम में एसपी निगम,अतुल शुक्ला, मनोज त्रिपाठी,राम बरन यादव,लवहर राम, दीपक अग्रहरि,राजेश कुमार, जनार्दन प्रजापति,जैसराम प्रजापति, राम रूप पाण्डेय, वीरेन्द्र पाण्डेय, प्रभू दयाल, सुधीर पाठक,राजेश त्रिपाठी,रेणुका श्रीवास्तव, रीता शाही,कृष्णा सैनी,वर्षा वर्मा,नीलम गुप्ता,शिवानी मोदनवाल , प्रतिभा पटवा समेत सैकड़ों मातृ शक्तियां मौजूद रहीं।



जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment