Search
Close this search box.

एस.एस.बी ने गस्ती कर सीमाई क्षेत्र में दिलाया सुरक्षा का भरोसा

*एस.एस.बी ने गस्ती कर सीमाई क्षेत्र में दिलाया सुरक्षा का भरोसा*



कपिलवस्तु। एस.एस.बी 43वीं वाहिनी के सीमा चौकी ककरहवा द्वारा पुलिस, आई.बी और नेपाल ए.पी.एफ के साथ समन्वय बैठक एवं सीमाई क्षेत्र में संयुक्त गस्ती रविवार को किया गया। सीमाई क्षेत्र के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीमा चौकी ककरहवा में उज्जल दत्ता कमान्डेंट 43वी वाहिनी की अध्यक्षता में एस.एस.बी द्वारा स्थानीय पुलिस, आई.बी और नेपाल ए.पी.एफ के साथ समन्वय बैठक किया गया।

इस बैठक में सीमा चौकी ककरहवा से विक्रम सिंह सहायक कमान्डेंट, पुलिस की ओर से उप निरीक्षक ब्रिजेश सिंह, आई.बी.से रजत सिंह तथा नेपाल ए पी एफ़ के तरफ़ से उप निरीक्षक नेत्र बहादुर के.सी आदि मौजूद रहे। बैठक के दौरान सीमाई क्षेत्र के वर्तमान स्थिति के साथ साथ सक्रीय तस्करों, अपराधियों के सम्बन्ध में जानकारी सांझा कर संयुक्त प्रयास करने पर सहमती जताई गई। साथ ही कमांडेंट उज्जल दत्ता के नेतृत्व में 43 वीं वाहिनी एस.एस.बी के के सीमा चौकी ककरहवा एवं पुलिस बल के अधिकारियों व अन्य जवानों के द्वारा सीमाई क्षेत्र में संयुक्त गस्ती की गई। इस दौरान भारत-नेपाल की खुली सीमा पर कड़ी चौकसी बरतते हुए सीमा पर आने जाने वाले लोगो से गहनता से पूछताछ तथा उनके वाहन व सामानों की जाँच की गई ।



जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment