Search
Close this search box.

धनुष यज्ञ एवं मेले का हुआ आयोजन-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*धनुष यज्ञ एवं मेले का हुआ आयोजन*

कोइरीडीहा मे चासीस बर्षो से आयोजित हो रही धनुष यज्ञ एवं मेले का उदघाटन बुद्धवार को प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष एवं एम एल सी प्रतिनिधि डा.पवन मिश्र के द्वारा फीता काटकर धनुष यज्ञ का शुभारंभ किया गया।


धनुष यज्ञ एवं मेला के आयोजक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि हमारे गांव मे चालीस वर्षो से धनुष यज्ञ एवं मेला का आयोजन हर साल किया जाता है। इस साल अयोध्या धाम मे चल रहे भगवान श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूरे देश मे धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है इस लिए इस साल 17 जनवरी बुद्धवार के दिन ग्राम वासियो के सहयोग से धनुष यज्ञ और मेले का आयोजन किया गया।

धनुष यज्ञ मेले मे आये हुए क्षेत्रवासियो को संबोधित करते हुए डा.पवन मिश्र ने कहा कि आज अयोध्या धाम को स्वर्ग जैसा सजाया जा रहा है क्योकि भगवान श्रीराम 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे बैभव के साथ अपने भवन मे विराजमान होगे। उसी प्रकार आज कोइरीडीहा का धनुष यज्ञ स्थल भी अयोध्या के तरह सजाया गया है। डा.पवन मिश्र ने कहा कि हम सभी लोगो को भगवान श्रीराम और सीता मैया,शेषनाग अवतार लक्ष्मण भैया के जीवन से सीख लेना चाहिए। रामायण कथा मे एक आदर्श राजा, आदर्श माता, आदर्श पिता-पुत्र, पत्नी, मित्र इत्यादि सभी रिस्तो के अनुश्रवण से जीवन को सही दिशा मिलती है।

धनुष यज्ञ मे सीता स्वयंवर, धनुष भंग, लक्ष्मण परशुराम संवाद और फिर श्रीराम विवाह का मंचन किया गया।हांड कपाने वाली ठंडक मे भी सैकड़ो की संख्या मे गांव व क्षेत्र के लोग मेले व धनुष यज्ञ मे पहुंच कर सीता स्वयंवर के मंचन का दृश्य देखा और धनुष भंग के बाद मेले का आनंद लिया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद शर्मा, पूर्व प्रधान भोकर, राजाराम, सुरेन्द्र, कमलेश मिश्र सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।



जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में पूर्वांचल के जाने-माने उद्योगपति व परसौनी के प्रधान रमेश चन्द जायसवाल ने लिया संकल्प-भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिकेश चन्द्र पाठक दिलाया संकल्प

Leave a Comment