Search
Close this search box.

डीएम व एसपी से रूधौली में गैंगरेप और आत्महत्या के मामले की मांगी विस्तृत रिपोर्ट

डीएम व एसपी से रूधौली में गैंगरेप और आत्महत्या के मामले की मांगी विस्तृत रिपोर्ट

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती



बस्ती। आज दिनांक 26 सितंबर दिन सोमवार को निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं माननीय कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद जी ने जनपद बस्ती के रूधौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत निषाद युवती के साथ गैंगरेप और पीड़ित दंपत्ति द्वारा आत्महत्या करने के मामले में संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अमित निषाद के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल बस्ती रवाना किया। निषाद ने डीएम बस्ती और एसपी से मामले की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है।


डॉ अमित निषाद ने पीड़ित परिजनों से जाकर मुलाकात की साथ ही पीड़ित परिजनों के साथ निषाद पार्टी हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। निषाद ने मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष रूधौली और मजिस्ट्रेट से मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी और कहां की सरकार द्वारा पीड़ित परिजनों की जो भी मदद की जा सकती है वो हर संभव मदद की जाए। उन्होंने पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया कि माननीय मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने मछुआ कल्याण कोष से पीड़ित परिजनों के लिए राहत देने का आश्वासन दिया है जिसको जल्द वह मौके पर आकर पूरा करेंगे।


डॉ अमित निषाद ने थाना अध्यक्ष रूधौली से मामले में अभी तक कोई कार्रवाई और गिरफ्तारी को लेकर भी रिपोर्ट मांगी है।

Leave a Comment