सीडीओ ने डीआरडीए कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

*सीडीओ ने डीआरडीए कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

सिद्धार्थ नगर।
मुख्य विकास अधिकारी, जयेन्द्र कुमार ने जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय, महात्मा गांधी नरेगा प्रकोष्ठ एवं ग्रामीण आजीविका मिशन प्रकोष्ठ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, परियोजना निदेशक,  संदीप सिंह, उपायुक्त, श्रम-रोजगार /स्वतः रोजगार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।


     निरीक्षण के दौरान  डीआरडीए कार्यालय की स्थिति सन्तोषजनक पायी गयी। कार्यालय के स्टोर रूम में पुराने उपकरण एवं अभिलेख व्यवस्थित ढ़ंग से नही रखे गये है। परियोजना निदेशक को निर्देश दिया कि स्टोर रूम में रखे पुराने उपकरण एवं अन्य सामग्री की नियमानुसार वीड़िग कराते हुए अभिलेखों का रख-रखाव सही ढ़ग से किया जाय।  डीआरडीए भवन के भूतल पर स्थापित आजीविका मिशन प्रकोष्ठ में डीसी कक्ष के बगल कम्प्यूटर कक्ष एवं कार्यालय कक्ष में साफ-सफाई का अभाव पाया गया। भवन में सीलन के कारण प्लास्टर एवं पेन्ट खराब हो गये है। उपायुक्त, स्वतः रोजगार को निर्देशित किया गया कि आवश्यकतानुसार मरम्मत एवं रंगाइ-पुताई कराते हुए कक्ष को व्यवस्थित करें।
जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared