*सड़क पर गंदगी, दुर्गंध से चलना हो रहा है मुश्किल*
उसका बाजार विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहास जनूबी टोला ऊँचाहरिया मुख्य मार्ग से बंजरहा टोले तक जोड़ने वाली सीसी रोड पर कुछ ग्रामीणों ने खुले में शौच करने से गंदगी ही गंदगी फैला हुआ है।जिसके दुर्गंध से लोगों का आनाजाना हराम हो गया है।
ग्राम पंचायत सोहास जनूबी टोला ऊँचाहरिया से बंजरहा टोले को जोड़ने वाली सीसी सड़क बनी हुई है।बंजरहा गाँव के पहले छब्बू प्रसाद मेमोरियल कन्या इंटर कालेज स्थित है। जिस पर से होकर स्कूली छात्र सहित ग्रामीणों का आवागमन रहता है।लेकिन उक्त सड़क पर बहुत से लोगों द्वारा खुले में शौच करने चारो तरफ गंदगी ही गंदगी है।जिस पर से होकर चलना व उसके दुर्गंध से लोगों का जीना हराम हो गया है।इस सम्बंध में ग्रामीण शैलेंद्र वर्मा,पराग,सोनी,मिश्रीलाल, विनोद, रामउग्रह,तौलन, दशरथ, शिवमूरत, कमरुद्दीन, चीनक, फिरोज, जाकिर,मिट्ठू,हरिश्चंद्र सहित तमाम लोगों ने जिलाधिकारी से सामुदायिक शौचालय शुरू कराने तथा गंदगी न फैलाने की मांग की है।
जिला संवाददाता मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर