किसानों को जागरूक करने के लिये विज्ञप्ति के माध्यम से किया सूचित:किसान रहे सावधान-https://youtu.be/HUwJiRh5Mq0?feature=shared

किसानों को जागरूक करने के लिये विज्ञप्ति के माध्यम से किया सूचित

महराजगंज । उप कृषि निदेशक द्वारा जनपद के समस्त किसानों को जागरूक करने के लिये विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया गया  है कि जनपद में कृषकों द्वारा कृषि विभाग के विभागीय पोर्टल पर सोलर पम्प की बुकिंग करायी गयी है, जिसमें  कुछ फर्जी संस्थाओं / असमाजिक तत्वों द्वारा फोन करके सोलर पम्प के अवशेष कृषक अंश की धनराशि हेतु खाता संख्या एवं आई०एफ०एस०सी कोड इत्यादि उपलब्ध कराकर जमा करने हेतु अनुरोध किया जा रहा है।

यह संज्ञान में आया है कि वर्तमान समय में कृषकों को मोबाइल नं0 6397850849 एवं 9719775461 से फोन करने खाता संख्या 42762571204 आई०एफ०एस०सी० कोड SBIN0001750 एवं खाता सं० 501023740735 आई०एफ०एस०सी० कोड NSPB0000002 उपलब्ध कराते हुए पैसा जमा कराने हेतु कहा जा रहा है।


           अतः जनपद के कृषक भाईयों को अवगत कराना है कि इस तरह से फोन के माध्यम से दूरभाष पर बात कर खाता संख्या इत्यादि उपलब्ध कराकर धनराशि जमा करने हेतु कहने वालों से सतर्क रहें तथा उनके झॉसे में न आये। सोलर पम्प की बुकिंग विभागीय र्पोटल http://agriculture.up.gov.in/ के माध्यम से किया जाता है।

एवं कृषकों के मोबाइल पर कन्फर्म के मैसेज उपरान्त ही टोकन की धनराशि र्पोर्टल से जनरेट कर चालान / ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जाता है। जिसके विषय में जानकारी उनके द्वारा दर्ज कराये गये मोबाईल नंम्बर पर SMS के माध्यम से सूचित किया जाता है।

लोहे के टूटा पोल से कर रहे जिम्मेदार बिजली की सप्लाई;हो सकता है बड़ा हादसे-जिम्मेदार मौन

Leave a Comment