थाना ढेबरुआ पुलिस को मिली बडी सफलता, बीस हजार इनामिया अभियुक्त को भेजा जेल

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

* *थाना ढेबरुआ पुलिस को मिली बडी सफलता, बीस हजार इनामिया अभियुक्त को भेजा जेल*

सिद्धार्थनगर।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह पुलिस के निर्देश पर थानाध्यक्ष ढेबरुआ की टीम द्वारा आज कठेला थाना में गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध व 20 हजार के इनामिया वांछित अपराधी को पकड़ा गया है। उक्त गिरोह बंद अपराध में संलिप्त अभियुक्त के पकड़े जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है।


   प्राप्त खबर के अनुसार ढेबरुआ थानाध्यक्ष शशांक कुमार सिंह के अगुवाई में उनकी टीम द्वारा क्षेत्र के तौलिहवा के टोला कचरिहवा (थाना कठेला) निवासी व गैंगस्टर के खतरनाक आरोपी जो 20 हजार का इनामिया भी था,उसे पकड़ लिया गया है। एसएचओ शशांक कुमार सिंह ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर  आज कठेला थाना क्षेत्र में मुअसं 028/2024 में धारा 3(1) उप्र गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त राजकुमार पुत्र गरीब निवासी तौलिहवा टोला कचरिहवा को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है।

आवश्यक विधिक कार्यवाही करके अभियुक्त को मा. न्यायालय भेज दिया गया है। उस पर 20 हजार का इनाम भी घोषित था। खतरनाक अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष शशांक कुमार सिंह के अलाव उनि चन्द्र प्रताप सिंह,हे.का. हेमराज वर्मा,का. प्रबल कुमार थाना ढेबरूआ शामिल रहे।काफी समय से दहशत का पर्याय बने रहे अपराधी के पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली है ।

Leave a Comment