आग के तांडव में लगभग 700बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर हुई राख

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

*आग ने मचाया तांडव,लगभग 700बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख*
सिद्धार्थनगर। क्षेत्र के ग्राम बेतनार,सेखुईया, रमवापुर जगतराम के सीवान में अज्ञात कारणों से आग लग गई।जिसमे लगभग 700 बीघा  गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है। आगजनी की सूचना उपजिलाधिकारी डुमरियागंज और संबंधित जिम्मेदारों को दी गई।आगजनी की सूचना देने के लगभग 45 मिनट में अग्निशन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाने के लिए घंटो मशक्कत करती रही।

तब जाकर आग पर काबू पाया गया।तब तक रमवापुर जगतराम के किसानों की 100 बीघा गेहूं की फसल, बेतनार में लगभग 400 बीघा फसल,सेखुई सेनापति में लगभग 250 बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गया।सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार व हल्का लेखपाल ने हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजने की बात कही है।

इस आगजनी में किसी का बीस बीघा तो किसी का 17 बीघा जलकर राख हो गया।इस आगजनी ने किसानों की अरमानों पर पानी फेर दिया है।इसी गेहूं की फसल पर किसी के घर लड़की की शादी थी तो किसी के घर का खर्चा और भोजन निर्भर था। जो सब जलकर राख हो गया ।

Leave a Comment