चुनाव आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य:एसडीएम*
इटवा।लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से दृढ़ है।निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन होना चाहिए।सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को इसका पालन करना अनिवार्य है।
उक्त जानकारी उपजिलाधिकारी इटवा राहुल सिंह ने तहसील कक्ष में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में दिया है।उन्होंने बताया कि प्रशासन लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से दृढ़ है।सभी राजनैतिक दलों के लोग आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन अवश्य करें।
जनसभा,रोड शो,नुक्कड़ सभा आदि कार्यक्रम की परमीशन लेना अनिवार्य है।पार्टी का कार्यालय बनाने,झंडा लगाने की भी अनुमति लेना जरूरी है।किसी मतदाता का नाम छूटना नही चाहिए।यदि किसी का नाम छूटा हो तो इसकी जरूर सूचना दें।
सभी बूथों पर बिजली,पानी, शौचालय सहित जरूरी सुविधाओं को सुसज्जित करने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया जा चुका है। उपरोक्त सुविधाओं की कमी के बारे में भी जरूर बताएं।उसे अवश्य पूर्ण कराया जाएगा।सभी बूथों पर नाम लिखवाया जा रहा है।कार्यक्रमों के अनुमति के लिए सीओ पुलिस की भी अनुमति बहुत जरूरी है।
इसके लिए सुविधा पोर्टल पर ऑन लाइन आवेदन करना है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराया जाएगा।वाहन और घरों पर झंडा लगाने के लिए भी परमिशन जरूरी है। इस बैठक में कमरुज्जमा खां, बबलू खान,नादिर सलाम, रामतेज शुक्ल आदि उपस्थित रहे।