मच्छर व माफिया का खात्मा, चुनावी जंग का आगाज़

*मच्छर व माफिया का खात्मा, चुनावी जंग का आगाज़*
*सिद्धार्थनगर*।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिले में आगमन हुआ और अगले ही दिन लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गयी।मुख्यमंत्री यहाँ बीएसए मैदान पर पहुँचे और उन्होंने डुमरियागंज के प्रत्याशी जगदम्बिका पाल की जमकर तारीफ की।उन्होंने कहा कि पालजी को लोग बुजुर्ग कहते हैं।

लेकिन उनकी गरजदार आवाज सुनकर लगता है,जैसे कोई चालीस वर्ष का युवा हो।वे जनता के सुख दुख में हमेशा साथ रहते हैं, जनता का लगाव भी उनसे है।वे विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं।उनका एक कदम दिल्ली तो अगला कदम क्षेत्र में रहता है।वे निरन्तर विकास में लगे रहते है।

मुख्यमंत्री ने जिले में करीब 1900 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया।इसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों की योजनाएं शामिल रही।जनसभा में महिलाओं,मुस्लिम महिलाओं ,नवजवानों ,किसानों,विद्यार्थियों की भारी भीड़ शामिल रही।उन्होंने प्रधानमंत्री की सोच की जमकर तारीफ की और आह्वान किया कि उन्हें तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनाये।एक तरह से मुख्यमंत्री ने चुनावी बिगुल बजा दिया औऱ पालजी के पक्ष में हवा बना दिया।


         *चुनावी डंका*
15 को मुख्यमंत्री आये औऱ 16 को भारत निर्वाचन आयोग ने सचमुच चुनाव की घोषणा कर दी।इसी के साथ ही आदर्श आचारसंहिता भी लागू हो गयीं।चुनाव तारीख की घोषणा हो गयी।इस क्षेत्र में चुनाव छ्ठे चरण में होगी।मतदान 25 मई को होगा।सब कुछ चुनाव आयोग के अधीन हो गया।

अब जिला निर्वाचन अधिकारी ही सर्वेसर्वा होगा।अब उन्हें जनप्रतिनिधियों की नहीं, अपनी मर्जी से काम करना रहेगा।अधिकारी अब निश्चिन्त होंगे।मतदाता सूची पूरी तरह तैयार है।चौबीस लोग शतायु उम्र के मतदाता हैं।वे भाग्यशाली है कि इस उम्र में भी मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।प्रशासन पूरी तरह चुनावी मोड में आ गया है।चुनाव की घोषणा होते ही नेताओं के होर्डिंग की ऐसी तैसी कर दी गया।



जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment