*डीएम व पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण*
बांसी – आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत थाना बांसी क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्रो का जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा निरीक्षण कर किया गया।
शनिवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान अधिकारी द्वय ने बांसी क्षेत्रान्तर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनखर, मॉडल प्राइमरी स्कूल सूपाराजा, तिलक इण्टरमिडिएट कालेज बांसी, प्राथमिक विद्यालय बैदौलीकला मिठवल इत्यादि का निरीक्षण कर विद्यालय प्रबंधन/प्रधानाचार्य से वार्ता किया।
उन्होंने व्यवस्थाओं के तहत मानक के अनुरूप आवश्यक साधन/संसाधन तथा मूलभूत आवश्यकताओं की व्यवस्था हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया । पोलिंग बूथों पर मतदाता सूची भी पढ़ा गया। उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता सूची मे समय से नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 06 भरकर अपना पंजीकरण करा लें।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उप जिलाधिकारी बांसी कुणाल व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
तहसील सवाददाता- अशफाक अहमद