गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
मंगलवार को सुबह में क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढ़ी के समीप जंगल में एक अज्ञात महिला का शव देख स्थानीय लोगों में सनसनी फ़ैल गई।गांव के चौकीदार ने पुरंदरपुर पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही पुरंदरपुर एसओ पुरूषोत्तम राव पुलिस टीम को लेकर मौके पर पंहुच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शिनाख्त करने का प्रयास स्थानीय लोगो से किया लेकिन सिनाख्त नहीं हो पाया।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढ़ी टोला के गंगापुर चौकीदार नन्दू पुत्र प्रह्लाद ने मंगलवार को सुबह में पुरंदरपुर पुलिस को टेढ़ी जंगल में एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना दिया।जिस पर पुरंदरपुर पुलिस हमराहियों संग पंहुच कर कब्जे में ले लिया।
एसओ पुरंदरपुर ने बताया अज्ञात मृतक महिला का उम्र लगभग 23 वर्ष है।क्षेत्र के ग्राम प्रधान व स्थानीय लोगों से सिनाख्त कराने का प्रयास किया गया। लेकिन शव का शिनाख्त नहीं हो पाया। आवश्यक कार्रवाई पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया है।शव का शिनाख्त कराने का प्रयास जारी हैं।
एसओ पुरंदरपुर पुरूषोत्तम राव ने शव के शिनाख्त के लिए अपील किया है अगर किसी के द्वारा शव का पहचान कर लिया जा रहा है तो मोबाइल नंबर 9454403908एसओ पुरंदरपुर ,9454401424 सीओ फरेंदा व पुलिस सोशल मिडिया सेल मोबाइल नंबर 7839862432पर सूचना दे।