लोहे के टूटा पोल से कर रहे जिम्मेदार बिजली की सप्लाई;हो सकता है बड़ा हादसे-जिम्मेदार मौन

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष ख़बर रिपोर्ट सैय्यद शफीकूरहमान संतकबीरनगर।

टुटे लोहे के  खंभे  लकड़ी के सहारे चल रही विधुत   व्यवस्था संतकबीनगर। दुधारा थाना क्षेत्र के लोहरौली ठकुराई में लगभग चार माह से लोहे का खंभा टूटे जाने के कारण लकड़ी के सहारे चल रही हैं।


विद्युत व्यवस्था तथा विभागीय ठेकेदार द्वारा की जा रही हीलाहवाली ग्रामीणों की परेशानी का कारण बनी हुई है। मामले को लेकर ग्रामीणों में विभागीय जिम्मेदारों के प्रति रोष व्याप्त है।


थाना दुधारा क्षेत्र के गांव लोहरौली ठकुराई में लगभग चार माह पूर्व लोहे का विद्युत पोल टूट गया जिससे यहां की बिजली आपूर्ति लकड़ी के सहारे विद्युत व्यवस्था चल रही है किसी घर के सामने किसी के छत पर खुला हुआ तार पड़ा है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।


विभागीय ठेकेदार द्वारा की जा रही हीलाहवाली से ग्रामीणों में तीखी नाराजगी है।ग्रामीण विनोद कुमार विश्वकर्मा
मो रऊफ शिवसागर छोटू गौड़ विदेशी रिसभ शकुन्तला  कलावती निर्मला अगई आदि दर्जनों ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उत्पन्न समस्या के समाधान की मांग किए हैं।

Leave a Comment