ब्रेकिंग न्यूज-23 वर्षीय विवाहिता पत्नी की हत्या-इटवा थाना क्षेत्र का मामला -एसपी प्राची सिंह घटना स्थल का किया निरीक्षण

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

*पति ने किया पत्नी की गला काट कर हत्या*

इटवा। मामूली विवाद में पति ने अपने तेइस वर्षीय पत्नी की गला काटकर हत्या कर दिया है।पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण करके शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।


क्षेत्र के ग्राम इटवा बख्शी निवासी शिवपूजन का विवाह चार वर्ष पूर्व ग्राम पाली निवासी मुन्ना राम की तेइस वर्षीय पुत्री कोमल के साथ हुआ था। शनिवार को दोपहर में  शिवपूजन ने ससुराल जाकर अपनी पत्नी को एक नया मोबाइल खरीद कर दिया।

रात में आठ बजे  कोमल अपने पिता के घर से निकली तो घर वाले समझे की अपने पति के संग गई होगी। लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटी।  मृतका पांच बहिन व दो भाई थे। यह चौथे नंबर की थी। इसका गांव के पश्चिम गेहूं के खेत में  लाश बरामद हुआ।

गांव के कुछ लोगों ने शव को देख कर इसकी सूचना परिजनों को दिया। इसका हाथ पैर बाधा हुआ था।  मुंह मे कपड़ा ठूसा हुआ था।सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण करके शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment