*बाइक सवार नव युवक,खड़ी ट्रक में भिड़े हालत गम्भीर, मेडिकल कालेज रेफर*
सिद्धार्थनगर।शोहरतगढ़ बढ़नी हाइवे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जुगडिहवा मोड़ के पास एक बाइक पर पांच नाबालिग युवक सवार होकर बानगंगा बैराज से अपने घर जुगडिहवा जा रहे थे कि गति तेज होने पर नियंत्रण खो बैठे और सड़क की पटरी पर गिट्टी उतार रहे ट्रक में जा भिड़े और चार गम्भीर रूप से घायल हो गये।
सभी घायलों को वहा मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ ले गये। प्राथमिक उपचार के बाद चारों की हालत गम्भीर देख चिकित्सक डा ऐके आजाद ने रेफर कर माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज सिद्धार्थ नगर भेज दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ के चिकित्सक ऐके आजाद ने बताया कि सभी युवकों के सिर व पैर में गम्भीर चोटे आयीं है।सभी घायल शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के जुगडिहवा गांव निवासी हैं ।पांचों नाबालिग युवक घर से एक बाइक पर सवार होकर बानगंगा चौराहा पर ईद की खुशियां मनाने गये थे ।
वापस आते समय शोहरतगढ़ बढ़नी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जुगडिहवा मोड़ के पहले हाइवे की पटरी पर एक ट्रक गिट्टी उतार रहा था तेज़ रफ़्तार होने के कारण खड़ी ट्रक में जा भिड़े और पांचों सवार में एक युवक उछलकर दूर जा गिरा वह बाल बाल बच गया मगर चार युवकों को गम्भीर चोट आ गयी।
हसमत पुत्र अजमत अली उम्र 13 वर्ष ,अजीज पुत्र वाजिद अली उम्र 15 वर्ष,छोटू पुत्र सलीम उम्र 15 वर्ष ,इसहाक पुत्र मकसूद उम्र 10 वर्ष सभी घायल शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के जुगडिहवा गांव के निवासी है। इस संबंध में शोहरतगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि घायलों का इलाज मेडिकल कालेज सिद्धार्थ नगर मे चल रहा है तहरीर मिलने पर कारवाई की जाएगी।