अच्छे संस्कार से प्रतिभा सदैव रहती है काएम: लोकप्रिय नेता रामप्रकाश सिंह

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

प्रतिभा किसी की मोहताज नही – राम प्रकाश सिंह



बच्चों को संस्कार परक शिक्षा जरूरी – विभूति पाण्डेय

बच्चों का प्रथम पाठशाला घर , शिक्षक गुरु माता-पिता – धर्मराज यादव

महराजगंज । फरेन्दा प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है प्रतिभा को बस खोजने की आवश्यकता होती है। प्रतिभा विद्यालयों से ही निकल कर आती है इसलिए विद्यालयो में शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद का आयोजन होना जरूरी है। उक्त बातें आज शुक्रवार को एस डी नेशनल पब्लिक स्कूल खजुरिया में आयोजित अंकपत्र वितरण के दौरान बतौर मुख्य अतिथि फरेन्दा पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं प्रमुख प्रतिनिधि राम प्रकाश सिंह ने कही। उन्होने कहा की शिक्षा किसी का मोहताज नही। हर व्यक्ति के लिये शिक्षा तो जरूरी है । 

साथ ही साथ शारीरिक और मानसिक विकास के लिये खेल कूद भी जरूरी है। उन्होने कहा की जिसने शिक्षा पद्धति बनाई है उन्होने भी शिक्षा के साथ साथ खेलकूद को भी जोड़ा है। आज हमारे बेटो के साथ बेटियां भी बराबर का हिस्सा लेकर उनसे आगे बढ़ रही है। अंत में उन्होंने छात्र व छात्राओं को अंकपत्र मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विशिष्ठ अतिथि कहा कि बच्च्चों की प्रतिभा व योग्यता विद्यालय के अध्यापकों से आंकी जाती है। प्रबंधक और शिक्षको की मेहनत से आज एस डी नेशनल पब्लिक स्कूल खजूरिया प्रबन्धक धर्मराज यादव ने जो शिक्षा की ऊंचाईयों को छू रहा है।


स्कूल काफी प्रगति पर है विद्यालय के बच्चे शिक्षा के साथ साथ
खेलकूद में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये विद्यालय के प्रबंधक धर्मराज यादव ने कहा की अच्छा अंक पाने वाले इन्ही छात्र व छात्राओं में से निकल कर देश प्रदेश का नाम रोशन करते है। इसी क्रम में समाजसेवी विभूती राय ने कहा की शिक्षा से बच्चो में आगे बढ़ने के की ललक पैदा होती है।स्कूल संचालक शशि कुमार ने कहा कि बच्चे निडर होकर आगे का रास्ता तय करते है और कामयाबी को छूते है।

इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वोत्तम यादव ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ और संचालन विद्यालय अध्यापिका नेहा यादव व अल्का प्रसाद ने किया।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विभूति पाण्डेय, ग्राम प्रधान खजुरिया लालदेव यादव,ग्राम प्रधान तहसीलदार पिपरा चरण सिंह, पत्रकार राकेश साहनी, पत्रकार विश्वामित्र मिश्र, विद्यालय के स्टापअजय यादव,अभय मौर्या, संतराम , राम प्रकाश ,सत्यव्रत ,राम अवतार , संगीता वर्मा, रेखा , लक्ष्मी के साथ दर्जनो सम्मानित अतिथि अभिभावक मौजूद थे।

Leave a Comment