हत्या के प्रयास के तीन आरोपी गिरफ्तार : पुलिस ने भेजा न्यायालय

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट

हत्या के प्रयास के तीन आरोपी गिरफ्तार

    इटवा। स्थानीय पुलिस ने  मुखबिर की सूचना पर  हत्या के प्रयास के तीन आरोपियों को क्षेत्र के ग्राम मुड़ीला बख्शी  से गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया है।


उक्त जानकारी प्रभारी निरीक्षक थाना इटवा संतोष कुमार तिवारी ने दी है।उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर   सुश्री प्राची सिंह  के निर्देश पर थाना क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध  सघन अभियान चलाया जा रहा है।

क्षेत्र भ्रमण एवं चेकिंग के दौरान इटवा थाने की पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास के तीन आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर  ग्राम मुड़ीला बख्शी के पास से  गिरफ्तार कर लिया है। उपरोक्त लोगों के विरुद्ध धारा 307,323,504,506,324,34 के एक महिला तथा दो पुरुष आरोपियों को उपनिरीक्षक प्रदीप चौहान ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया है।

गिरफ्तार किये गए लोगों में टेंगन पुत्र खेलावन तथा हरिश्चंद्र पुत्र टेंगन एवं सोहबतवा पत्नी टेंगन  निवासी मुड़ीला बख्शी शामिल हैं

Leave a Comment