सिविवि में फाइनेंसियल अवेयरनेस एंड इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम का हुआ आयोजन

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*सिविवि में फाइनेंसियल अवेयरनेस एंड इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम का हुआ आयोजन


कपिलवस्तु। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम फाइनेंसियल अवेयरनेस एंड इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम भारतीय स्टेट बैंक शाखा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरि बहादुर श्रीवास्तव के आशीर्वचन से हुआ। कुलपति ने कहा कि आज वर्तमान मानव जीवन पूर्णतः आर्थिक विकास केन्द्र पर आधारित है। व्यक्ति अपने प्रत्येक कार्य में जागरूक होता है लेकिन आर्थिक आय व्यय एवं निवेश में बहुत ही कम जागृत होता है।

इस कार्यक्रम की प्रासंगिकता प्रत्येक को आय, व्यय एवं निवेश से जोड़ने में बहुत ही अधिक है। उक्त अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े अनेक कार्याधिकारी, कर्मचारी, एवं अन्य स्कीम से जुड़े लोगों ने अपना अपना विचार प्रस्तुत कर सभी को आर्थिक जीवन नीति से लाभान्वित होने का  अवसर दिया।  इन लोगों ने आर्थिक जीवन निवेश से जुड़ी विभिन्न योजनाओं से सभी को अवगत कराया तथा निवेश करने हेतु प्रेरित किया।

उक्त कार्यक्रम में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार सिंह, उपकुलसचिव दीनानाथ यादव, अध्यक्ष वाणिज्य संकाय प्रो सौरभ, प्रो बलिराम, डॉ सत्येन्द्र कुमार दुबे, डॉ अखिलेश कुमार दीक्षित, डॉ विशाल गुप्ता, डॉ सन्तोष सिंह, डॉ विमल चन्द्र वर्मा, डॉ अमित कुमार साहनी, डॉ अमरजीत यादव, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ आभा द्विवेदी, डॉ रक्षा, डॉ किरन गुप्ता, डॉ विनीता रावत, डॉ मनीषा वाजपेई, डॉ दीप्ति गिरि, डॉ अंकिता श्रीवास्तव, डॉ अविनाश प्रताप सिंह, विश्विद्यालय के विभिन्न अनुभाग के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा सभी संकाय के विद्यार्थी एवं भारतीय स्टेट बैंक से राहुल रंजन, आशीष जायसवाल, पीयूष कुमार उपस्थित रहे।राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ यशवंत यादव ने सभी के प्रति आभार ब्यक्त किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]