सरकारी क्रय केंद्र पर किसान करे गेंहू का बिक्री:2275 रूपए प्रति कुंतल के दर पर होगा खरीदारी

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

*सरकारी केंद्र पर अपना गेहूं अवश्य बेचें किसान:एम आई*
इटवा। सभी किसान भाई अपना पंजीकरण कराकर सरकारी केंद्र पर ही अपना गेहूं अवश्य बेचें।मूल्य समर्थन योजना के तहत सरकार द्वारा इस वर्ष गेंहू का समर्थन मूल्य 2275 रुपया प्रति कुंतल घोषित किया गया है।


उक्त जानकारी विपड़न निरीक्षक इटवा धीरेंद्र कुमार सिंह ने क्षेत्र के ग्राम कमदालालपुर में कृषक सम्पर्क एवं संवाद के कार्यक्रम के अवसर पर दिया है।उपस्थित किसानों को उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों में सभी सरकारी केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू हो जायेगी।

आप लोग कम मूल्य पर प्राइवेट व्यापारियों को अपना उपज न बेचें।इस वर्ष सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपया प्रति कुंतल घोषित किया गया है। इसका लाभ अवश्य उठाएं।सरकारी केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए पहले से ऑन लाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

इसके लिए इस समय कृषक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।क्षेत्र के गांव में जाकर किसानों को जागरूक करते हुए इसके लिए उन्हें प्रेरित भी करने का कार्य किया जारी है।इस क्रम में ग्राम पंचायत कमदालालपुर तथा पतिला में किसानों के साथ संवाद करके उन्हें इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।

वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओ को मिला पुरस्कार:खिल उठे चेहरे

चुनाव आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य:एसडीएम

जिलाधिकारी ने किया इलेक्शन कंट्रोल रूम का निरीक्षण: आर्दश आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों का होगा 100 मिनट के अंदर निस्तारण

Leave a Comment