व्यक्तिगत शौचालय रेट्रोफिटिंग सर्वे में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सहायक पर प्रशासनिक समिति की बैठक कर होगी कार्रवाई:एडीपीआरओ ने बरगदवा हरैया पंचायत सहायक समेत सभी को दिया हिदायत

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायतों में ब्यक्तिगत शौचालय रेट्रोफिटिंग सर्वे की लापरवाही को लेकर पंचायत सहायको की क्लास लगाते हुए सख्त दिखे एडीपीआरओ

निर्देश देते हुए कहा है की सर्वे में लापरवाही करने वाले सभी पंचायत सहायको पर प्रशासनिक समिति की बैठक कर कार्रवाई की जाएगी।इस लिए एक सप्ताह में सर्वे कार्य पूरा कर सौ प्रतिशत की फिटिंग कार्यालय को उपलब्ध कराए पंचायत सहायक।

महराजगंज एडीपीआरओ नित्यानंद लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायको से दूरभाष पर ब्यक्तिगत शौचालय रेट्रोफिटिंग सर्वे का हाल जाना ।

पंचायत सहायको से सर्वे का संतोषजनक जबाब न मिलने से असंतुष्ट दिखे एडीपीआरओ महराजगंज ने बरगदवा हरैया के पंचायत सहायक गायत्री विश्वकर्मा,मानिक तालाव के संध्या सहानी समेत तमाम ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायको को सख्त निर्देश देते हुए कहा है की एक सप्ताह में ब्यक्तिगत शौचालय रेट्रोफिटिंग सर्वे का कार्य सौ प्रतिशत पूर्ण नहीं हुआ तो प्रशासनिक समिति के द्वारा बैठक कर पद से हटाने के लिए अग्रसारित कर कार्रवाई किया जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]