*मारपीट में घायल वृद्ध की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत*
खेसरहा थाना क्षेत्र के मिरवापुर गांव में कुछ दिन पूर्व हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल 60 वर्षीय बुजुर्ग की शनिवार रात लखनऊ में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।
बीते 28 फरवरी को मिरवापुर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक राकेश शुक्ला मरवटिया बाजार से अपने घर जा रहें थे। अभी वह थोड़ी दूर पहुंचे की बीच रास्ते में थाना क्षेत्र के ही बसडीला निवासी राजू पुत्र रामचंद्र, अजय पुत्र अवधेश, सनी देओल पुत्र राजेश खड़े थें।
उन्होंने हटने के लिए कहा तो वह लोग गाली गुप्ता देने लगें। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो आरोपित मारने पीटने लगे। आरोपितों ने डंडे तथा लात घूसों से बुरी तरह से मारा । पीड़ित को मरा हुआ जानकर आरोपित वहां से फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को परिजन इलाज के लिए लखनऊ लेकर गये जहां उनका इलाज चल रहा था शनिवार देर शाम उनकी मृत्यु हो गई।थानाध्यक्ष खेसरहा रविन्द्र सिंह ने कहा कि पूर्व में मृतक के पुत्र की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसे 302 में परिवर्तित किया जायेगा। तीनों आरोपितों को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है। एहतियात के तौर पर गाँव पर निगरानी की जा रही है