थाना शिवनगर डिंडई में समाधान दिवस का आयोजन

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

*थाना शिवनगर डिंडई में समाधान दिवस का आयोजन*
   बांसी- प्रभारी निरीक्षक शिवनगर डिंडई राम कृपाल शुक्ला की अध्यक्षता में शनिवार को थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अलग अलग गांवों से कुल दो मामले पेश आए। जिसमें से एक का उभय पक्षों को समझा- बुझाकर निस्तारण कराने के बाद दूसरे मामले के निस्तारण हेतु संयुक्त टीम को मौका के लिए रवाना किया गया।


       कटबंध निवासी अदालत पुत्र वीपत व करम हुसैन के बीच घर की दीवार बनाने को लेकर विवाद था जिसे पुलिस व राजस्व टीम द्वारा आपस में ही समझा बुझा कर निपटा दिया गया।

वहीं दूसरा मामला भैंसहिया निवासी रामदुलारे पुत्र रामबरन व उनके पट्टीदार के बीच डीही जमीन के आपसी बंटवारा को लेकर चल रहा है जिसके निस्तारण हेतु पुलिस के साथ राजस्व टीम को रवाना किया गया।

क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के अलावा
उपनिरीक्षक उदय सिंह , उपनिरीक्षक लीला यादव,
कांस्टेबल सुशील कुमार सहित अन्य कर्मचारी, फरियादी व क्षेत्र के कुछ अन्य संभ्रांत गंण भी मौजूद रहे।

Leave a Comment