तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर चौकी प्रभारी एवं अन्य आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की किया मांग: चौंकी इंचार्ज फरेंदा की दुस्साहस पर आक्रोशित पत्रकार

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

*चौकी प्रभारी फरेन्दा अमित सिंह ने पत्रकारों के साथ किया अभद्रता, पत्रकारों में आक्रोश



तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर चौकी प्रभारी एवं अन्य आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की किया मांग

जब कलम के सिपाही पर पुलिस ही हमलावर बनकर टूट पड़े तो समझिए की लोकतंत्र में पुलिस तानाशाही व्यवस्था से शासन करना चाहती है। एक ऐसा ताजा मामला जनपद महराजगंज के थाना फरेन्दा अन्तर्गत सामने आया है।

जहां पत्रकारो के साथ चौकी प्रभारी अमित सिंह द्वारा अभद्रता कर गाली तक दिया गया है लेकिन जिम्मेदारों द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना फरेन्दा के  नगर पंचायत आनन्दनगर में संचालित सीएससी श्याम बेब जोन पर फर्जी आधार कार्ड बनाने एवं आधार कार्ड बनाने के नाम पर धन उगाही करने की सूचना पर पत्रकार राहुल पाण्डेय व पत्रकार रमेश कुमार खबर संकलित करने के लिए गए हुए थे तथा संचालक से उक्त के सम्बन्ध में पूछे जानें पर आग बबूला हो गया।

तथा गाली देने लगा विरोध करने पर अपने साथियों के साथ मारने पीटने लगा। उक्त प्रकरण को लेकर पत्रकार गण थाने पर तहरीर लेकर पहुंचे जहां चौकी प्रभारी अमित सिंह पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे मना करने पर गाली गुप्ता देते हुए मारपीट पर आमदा हो गए तथा उल्टे पीड़ित पत्रकारों को ही हवालात में बैठा दिया गया।

चौकी प्रभारी के व्यवहार से आहत पत्रकार गण सीओ कार्यालय पर धरना पर बैठ गए वहीं मामला गर्माते देख सीओ फरेन्दा मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराए। हालांकि उक्त प्रकरण में पत्रकार संगठित होकर उपजिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपकर पत्रकारों ने मांग किया है कि चौकी प्रभारी फरेन्दा अमित सिंह के विरुद्ध एवं सीएससी संचालक व उसके अन्य साथियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाय तहसीलदार ने उक्त प्रकरण की जॉच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared