किसान नेता नागेंद्र शुक्ला के बेटे की पुण्यतिथि मनाई गई

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

किसान नेता नागेंद्र शुक्ला के बेटे की पुण्यतिथि मनाई गई



नौतनवा महाराजगंज
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता  नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट के इकलौता बेटे स्वर्गीय अमिताभ शुक्ला की दसवीं पुण्यतिथि भागीरथपुर रेलवे स्टेशन स्थित श्रीपतिनगरआवास पर मनाई गई जहां पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया उनकी मूर्ति पर क्षेत्र के तमाम लोग पहुंचकर स्वर्गीय अमिताभ शुक्ला की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पीटकर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना

किया इस पुण्यतिथि के अवसर पर किसान नेता नागेंद्र शुक्ला एडवोकेट ने भावविभोर होकर अश्रुपूरित आंखों से दुखित मन से पुष्पांजलिअर्पित करने के बाद कहा कि शोक संवेदना में आए हुए सभी लोगों ने मेरे बेटे की आत्मा की शांति के लिए जो समय दिया उसके लिए आभारी हूं साथ ही उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना किया कि इस तरह के दुख और कष्ट ईश्वर किसी को न दें।

क्योंकि यह दुख बहुत ही असहनीय होता है इस दौरान गांव के‌ ग्राम प्रधान प्रेमसागर यादव  श्रीपति शुक्ला ‌अनीश त्रिपाठी करिश्मा शुक्ला शोभा देवी शुक्ला फूलचंद मौर्य सदानंद राय उमेश उपाध्याय सुधीर मद्धेशिया रमेश मद्धेशिया विष्णु जायसवाल एवं मनोज राय शेषनाथ राय, कृष्ण मूरत चतुर्वेदी आबिद खान सहित तमाम लोग पुष्पांजलि अर्पित कर स्वर्गीय अमिताभ शुक्ला की पूण्य तिथि के दौरान उपशस्थित रहे।

इस खबर को भी पढ़ें डीएम व पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

बार्सिकोत्सव में विद्यमान के टापर बच्चे सम्मानित

भगवान शिव का बड़े ही धूमधाम के साथ निकला बैंड-बाजा के साथ शोभायात्रा

थाना शिवनगर डिंडई में समाधान दिवस का आयोजन

Leave a Comment