मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर
*इन पहचान पत्र को दिखाकर मतदाता कर सकते है मतदान*
सिद्धार्थनगर।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा द्वारा मतदाता फोटो पहचान पत्र के विकल्प के संबंध मे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के क्रम मे अवगत कराते हुए अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमा शंकर ने बताया कि निर्वाचन के दिन सभी निर्वाचकों जिन्हें निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं।
वे मतदान स्थल पर अपना मत डालने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने हेतु अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा
जैसे आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंको / डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट;
ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, केन्द्र / राज्य सरकार/ लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदो/ विधायकों / विधान परिषद् सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, और
यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है। पहचान पत्र के रूप मे मान्य है।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी