अपहरण ,पाक्सो एक्ट समेत दुराचार के आरोपी युवक को पुरंदरपुर एसओ पुरूषोत्तम राव की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार -आवश्यक कार्रवाई कर भेजा जेल

गजेन्द्र नाथ पांडेय -पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ बलात्कार के आरोपी युवक को पुरंदरपुर पुलिस मनिकौरा पेट्रोल पंप के समीप मुखबिर के सूचना पर दबोच लिया।थाना पर लाकर पुछताछ करते हुए आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है

क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत की रहने वाली नाबालिग लड़की 17 वर्ष को एक 20 वर्ष का रहने वाला युवक आकाश यादव पुत्र चन्द्रशेखर गांव सेमरहनी टोला रामनगर बहला फुसलाकर कर भगा कर ले जाने व दुष्कर्म करने का केस 3 मार्च को नाबालिग लड़की के परिजन ने दर्ज कराया था। आरोपी युवक फरार चल रहा था ।जिसे पुरंदरपुर पुलिस तलाश रही थी ।

शनिवार को दोपहर में आरोपी युवक गोरखपुर सोनौली हाइवे पर स्थित मनिकौरा पेट्रोल पंप के समीप कहीं भागने के चक्कर में वाहन का इंतजार कर रहा था। तब तक मुखबिर ने पुरंदरपुर एसओ पुरूषोत्तम राव को सूचना दे दिया

एसओ पुरंदरपुर ,उपनिरीक्षक गौरीशंकर मल्ल व हेड कांस्टेबल गांव यादव की टीम पंहुच आरोपी युवक को दबोच लिया।थाना पर लाकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

संध्या के मौत के बाद हॉस्पिटल प्रबंधक पर एफआईआर दर्ज: आप्रेशन के दौरान टांका लगाते समय सील दिया था पेशाब नली, महिला की हो गई थी मौत

Breaking news देवरिया यूपी;डुमरी गांव में चाय बनाते समय बम की तरह दंगा गैस सिलेंडर-कमरे में सो रहे तीन बच्चों की मौत इस खबर को भी पढ़ें

Leave a Comment