जंगली जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम ने चार वारंटी को कोठीभार पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा

कोठीभार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए वारंटी

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा वारंटी/ वांछित अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन एवं श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदरके पर्यवेक्षण में थाना कोठीभार द्वारा आज दिनांक 03.12.2023 को मु0नं0 2939/18 धारा 3/4 जंगली जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम थाना कोठीभार व मा0न्या0 सिविल जज अवर खण्ड /न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय से सम्बन्धित 04 नफर वारंटी 1- होसिल पुत्र करमतल्ली उम्र करीब 70 वर्ष 2- सिकन्दर पुत्र नाटा उम्र करीब 50 वर्ष 3- गुड्डू उर्फ सुकुरूल्लाह पुत्र नबीरसूल उम्र करीब 46 वर्ष निवासीगण लोढिया थाना कोठीभार जनपद महराजगंज 4- श्रीनिवास मौर्य पुत्र भुक्खल मौर्य निवासी बीजापार थाना कोठीभार जनपद महराजगंज सम्बन्धित मु0न0 2931/18 धारा 323,504,325 भादवि को गिरफ्तार कर मा0न्या0 प्रेषित किया गया ।

  1. https://youtu.be/ExzXdWyRqPE?feature=shared
  2. https://youtu.be/QqIoA1ifPtc?feature=shared
  3. https://youtu.be/FO-2sjfecno?feature=shared
  4. https://youtu.be/s061iSiZeCw?feature=shared



Leave a Comment